धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर पैसे लेने का आरोप लगाने से भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला तेज कर दिया है… भाजपा ने जैन को तुरंत मंत्री पद से हटाने की मांग की है… भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ठग के घर में ठगी हो गई है… ठग का नाम सुकेश है और उससे ठगी करने वाले महाठग आप और सत्येंद्र जैन हैं…क्यों लगे हैं ये आरोप… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा तो आइए शुरु करते हैं…ठग से ठगी….
सुकेश के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं… देश की जांच एजेंसियां उसके खिलाफ जांच कर रही है… उस ठग की जैन से मित्रता है… उसके पत्र के अनुसार वह वर्ष 2015 से आप के संपर्क में था… उसे दक्षिण भारत में आप का बड़ा नेता के रूप में पेश करने राज्यसभा भेजने का वादा करके 50 करोड़ रुपये की उगाही की गई… उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को लिखे गए पत्र के अनुसार सुकेश से मिलने जैन जेल जाया करते थे… वर्ष 2017 में जेल मंत्री जैन के सचिव ने मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे मांगे… लगभग दस करोड़ रुपये लिए गए… वह जेल के अंदर से अपना रैकेट और आप नेता बाहर से अपराध सिंडिकेट चला रहे थे… उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले को मुख्यमंत्री भारत रत्न देने की बात करते हैं… यह देश का अपमान है… भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि ठघ को ठग को ठग लिया गया… दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कहा कि मंत्री जेल में रहकर आम आदमी पार्टी नेतृत्व के लिए वसूली कर रहे हैं… यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अभी तक पद से नहीं हटाया गया…
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता… आतिशि मे इस संबन्ध में बीजेपी पर तेज कसे हैं… कहा है अमित शाह जी सुकेश को छड़ा कर बीजेपी ज्वाइन करना चाहते है…