बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, युवाओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का किया जाएगा काम | DEBATE |

खेल देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य
https://youtu.be/s8C7Rko30Q4

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

भाजपा को और कितना अपडेट होने की जरूरत

उसको लेकर भाजपा के सभी लोगों ने की चर्चा

बुधवार से निर्वाचन आयोग का अभियान होगा शुरू

युवाओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का किया जाएगा काम

जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का करेंगे काम

भाजपा प्रत्येक बूथ पर 11 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाएगी-वीडी शर्मा

51 प्रतिशत वोट बैंक करना है उसको लेकर हुई है चर्चा

एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी से एक्टिव मोड में नजर आ रही है …वहीं सत्ता और संगठन स्तर पर लगातार बैठकों को दौर जारी है..बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक प्रदेश पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुई…जिसमें चुनावी मंथन किया गया…वहीं कांग्रेस इस पर सियासी बयानबाजी से बाज नहीं आ रही है…किस तरह बयानबाजी हो रही है.

कोर ग्रुप की बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय सामाजिक और राजनैतिक संगठनों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में जयस के प्रति आदिवासी युवाओं का बढ़ते आकर्षण पर विचार मंथन किया गया। इसके साथ ही बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में लगातार बढ़ते आंदोलन और प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा हुई। सोमवार को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई …जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए गए… बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे…बता दें बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में सत्ता.संगठन में तालमेल को लेकर बैठक शुरू हो गई है …इससे पहले भी रातापानी बैठक हुई थी…इस बैठक में उन जिला अध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है.. जिनका इस सत्र में खराब प्रदर्शन किया है। साथ ही निगम मंडल में खाली पदों पर भर्ती को लेकर  मंथन किया गया… बीजेपी ने बैठक में कई मुद्द्ों पर मंथन किया गया। भाजपा को और कितना अपडेट होने की जरूरत है उसको लेकर भाजपा के सभी लोगों ने चर्चा की गई …वहीं बुधवार से निर्वाचन आयोग का भी अभियान शुरू होने जा रही है … जिसमें युवाओ को वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया जाएगा …इसमें युवा मोर्चा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी अपनी अहम भूमिका निभायेगी …जन कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा का पहुंचाना ही काम है …लाडली लक्ष्मी योजना के अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं… वह जनता तक किस प्रकार पहुंच रही है उसको भी पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ताओं का है उसको लेकर के भी बात की गई है…बीजेपी को प्रत्येक बूथ पर 11 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने की भी चिंता है…जिस पर बैठक में चिंतन मनन किया गया….कुल मिलाकर 51 प्रतिशत वोट बैंक करना है…उसको लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है ..वहीं बीजेपी ने प्रभारी भी बदल दिए हैं…..कविता पाटीदार राज्यसभा सांसद अब जबलपुर संभाग की प्रभारी होंगी ..अभी तक वो भोपाल संभाग की प्रभारी थीं….तो हरिशंकर खटीक अब शहडोल के बजाय चंबल के प्रभारी होंगे .उज्जैन संभाग के प्रभारी आलोक शर्मा होंगे…कांतिदेव को भोपाल संभाग का प्रभारी बनाया गया है…शारतेंदू तिवारी को शहडोल संभाग का प्रभारी बनाया गया है…

चुनाव में अभी समय है…लेकिन सत्ता के लिए कांग्रेस जिस तरह से प्रयास कर रही है…उसे बीजेपी को अपनी सत्ता खतरे में दिखाई देने लगी है…वैसे भी 2018 में कांग्रेस ने एमपी में सत्ता हासिल की थी…जिसे बाद में येनकेन प्रकरेण बीजेपी पर हथिया लेने के आरोप लगे…अब लड़ाई 2023 की आ गई है…ऐसे में देखना होगा किसे सफलता मिलती है