करोड़ों की लागत से बन रहा पुल
4 साल से अधूरा पड़ा निर्माण
जिम्मेदारों की लापरवाही
ग्रामीण भुगत रहे खामियाजा
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रामीण अंचल के लोगों को राहत देने के लिए कई विकास और निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं.. लेकिन प्रशासन के आला अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार की योजनाओँ पर पलीता लगाया जा रहा है..आज जनमुद्दा में चर्चा करेंगे उचेहरा के ग्राम पंचायत नरहठी से..जहां एक पुल का निर्माण कार्य पिछले 4 सालों से अधूरा पड़ा है। जिसके चलते यहां के रहवासी काफी परेशान हो रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत नरहठी की।उंचेहरा रेल्वे फाटक से कई गाँवो तक होते हुए रीवा, जबलपुर मार्ग में मिलने वाले इस अहम मार्ग में नरहठी गांव से बहने वाली बरुआ नदी में ब्रिज का निर्माण वर्षो पहले प्रारंभ हुआ था।लेकिन ब्रिज अब तक बन कर तैयार नहीं हो सका है।जिसके चलते ग्रामीणो का वर्षों से आवागमन बाधित हो रहा है ।बारिश के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका था।और अब लोग जान जोखिम में डाल इस मार्ग से आने जाने को मजबूर हैं..कई वाहन सवार यहां से गुजरते समय घायल भी हो चुके हैं…फिर भी हालत जस की तस बनी हुई है..वहीं स्थानीय रहवासियों के साथ किसानों ने ब्रिज कार्पोरेशन के जिम्मेदार अधिकारियो से इस ओर ध्यान देते हुए पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग की है।