मप्र की खराब सड़कों पर सियासत
मंत्री भार्गव बोले पैसे नहीं है कैसे सुधरेंगी सड़क
8 महीने में ठीके हो जाएगी सड़क
बजट पास होने के बाद शुरु होंगे काम
सड़कें अगले साल जून तक सुधरेंगी
खराब सड़कों के लिए फिलहाल नहीं है पैसा
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
बोलीं कांग्रेस की संगीता शर्मा
’18 साल से बीजेपी की सरकार है’
‘अब भी हल नहीं हुई सड़क,बिजली की समस्या’
‘नहीं सभंल रही सरकार तो इस्तीफा दें सीएम’
मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को लेकर जमकर सियासत हो रही है..खासकर राजधानी की जर्जर सड़क पर सियासत जारी है। इसी सियासत के बीच प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री गोपाल भार्गव ने साफ शब्दों में कह दिया है खराब सड़कों के सुधार के लिए फिलहाल पीडब्ल्यूडी के पैसा नही है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है…देखिए एक रिपोर्ट
बता दें ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने चप्पलों का त्याग किया था… वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल की खराब सड़कों को लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को बनाने के निर्देश दिए थे…पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सड़क न बनने को लेकर जनता से माफी मांगी थी…
सीएम हाउस में बुधवार की रात डिनर पार्टी में शामिल होकर निकले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भोपाल की सड़कें जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। अभी उस मद में राशि नहीं है। जैसे ही बजट आवंटन होगा काम तेज हो जाएगा। आठ महीने के अंदर जून के पहले हम भोपाल की सारी सड़कें गढ्ढा विहीन कर देंगे। जबकि भोपाल की खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर भोपाल की सड़कों को तत्काल ठीक करने के लिए कहा था परंतु अब पता चल रहा है कि भोपाल की सड़कों के
लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है। यानी शिवराज सिंह चौहान केवल जनता को आज स्वस्थ बनाए रखने के लिए अधिकारियों को बुलाकर नाराजगी जता रहे थे, ताकि लोगों को लगे कि मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। काम होने वाला है तब तक नया वित्तीय वर्ष आ जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव ने कहा सीएम शिवराज के निर्देश पूरा करने के लिए PWD विभाग के पास बजट ही नहीं है। उन्होंने कहा बजट आवंटन के बाद जल्द ही सड़कें ठीक हो जाएंगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दावा किया अगले साल जून तक सड़कें गड्ढे विहीन हो जाएंगी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो खराब सड़कों को लेकर अपने विभाग से कहती है… और स्वीकार करती है …2003 के पहले का समय देखिए जब कांग्रेस की सरकार थी… तब पता ही नहीं चलता था कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं…. प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि जिस दिन ग्वालियर की तीनों सड़कें बन जाएंगी और उस दिन वह पैरों में चप्पल पहन लेंगे…
सीएम शिवराज ने भोपाल की सड़कों को सुधार के लिए 15 दिन की डेड लाइन दी थी…जो खत्म हो गई है…ऐसे में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के इस बयान से कि सड़क बनाने के लिए उनके विभाग के पास पैसा नहीं है…ने सियासत और गरमा दी है। डेस्क रिपोर्ट न्यूजआर भोपाल