पुलिस चौकी में चोरी का मामला, सोते रह गए चौकी प्रभारी, किया निलंबित | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

पुलिस चौकी में चोरी का मामला
चोरों ने पार कर दी पिस्टल और वर्दी
सोते रह गए चौकी प्रभारी, किया निलंबित

यूपी में अब तो चोर पुलिस के घर में घुसकर चोरी करके सीधी चुनौती दे रहे हैं…ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है…ये मामला बुधवार की देर रात कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बनी न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी का है…जहां एक चोर ने आधी रात को बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में घुसकर बक्सा समेत पिस्टल…कारतूस और वर्दी पार कर दी..और चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय उसकी कमरे में सोते रहे…सुबह जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई…आइजी प्रशांत कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह, फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची… चौकी से करीब 200 मीटर दूर कबाड़ी की दुकान के पीछे खाली बक्सा पड़ा मिला…एसपी ने चौकी प्रभारी की लापरवाही पर निलंबित कर दिया है…चोरी का मुकदमा दर्ज करके कबाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है…इधर पुलिस चौकी में चोरी होने समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर ट्वीटर के जरिये प्रहार किया है. समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि पुलिस चौकी में चोरी, सोते रहे प्रभारी. यही है 2.O भाजपा सरकार, यही है अपराध युक्त योगी सरकार !

https://youtu.be/X0HdYuoCAcY