एमपी बीजेपी का मिशन 2023, कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट | DEBATE |

क्षेत्रीय देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

टिकट का टंटा!

एमपी बीजेपी का मिशन-2023

गुजरात विस चुनाव की तर्ज पर लड़ेगी चुनाव

एमपी बीजेपी अपनाएगी गुजरात का फॉर्मूला

कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट

मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है और ऐसे में बीजेपी अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी टिकट वितरण करने की तैयारी में है, माना जा रहा है कि इस बार दिग्गजों के साथ कई विधायकों के टिकट बीजेपी काट सकती है दरअसल गुजरात में बीजेपी ने इस बार कई सिटिंग एमएलए के टिकट काट दिए हैं, इसको देखते हुए इसकी संभावना अब मध्यप्रदेश में भी नजर आने लगी है देखिए पूरी रिपोर्ट।

गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने दिग्गजों के साथ कई सिटिंग एमएलए के टिकट काट दिए हैं और साफ संकेत भी दिए हैं कि जीतने वाले उम्मीदवार को ही पार्टी टिकट देगी और अब माना जा रहा है कि 2023 में होने वाले मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव में भी बीजेपी यही फार्मूला अपना सकती है और यदि ऐसा हुआ तो कहीं ना कहीं दिग्गजों के साथ-साथ कई विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं जिनकी कार्यकर्ताओं के साथ पटरी नहीं बैठ रही है और जनता में भी उनकी पकड़ कमजोर है ऐसे विधायकों का टिकिट कटना तय माना जा रहा है, भले ही पार्टी मध्यप्रदेश और गुजरात के समीकरणों को अलग अलग मानती हो पर भारतीय जनता पार्टी की लाइन केंद्रीय नेतृत्व ही तय करता है और जनता में पकड़ रखने वाले और कार्यकर्ताओं के साथ अच्छे तालमेल रखने वाले को ही इस बार बीजेपी टिकट देगी, यह केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात विधानसभा में टिकिट वितरण में बता दिया है।

तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को अब अपनी हार दिखाई देने लगी है और जनता भी समझ चुकी है इसलिए बीजेपी अब अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं कर पा रही है गुजरात फार्मूले के साथ मध्यप्रदेश में भले ही चुनाव लड़े पर सरकार इस बार कांग्रेस की ही बनेगी।

भले ही चुनाव 2023 में होना हो पर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और यदि गुजरात फार्मूले को बीजेपी मध्यप्रदेश में अपनाती है तो कई विधायक बगावत भी कर सकते हैं और इस बगावत को रोकने के लिए बीजेपी क्या फार्मूला अपनाती है यह तो चुनाव के वक्त ही पता चलेगा…NEWS HOUR के लिए विवेक सिंह की रिपोर्ट