धर्मांतरण में फंसा कानपुर माइंडवास, कर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन | SPECIAL PROGRAME |

क्षेत्रीय देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

धर्मांतरण में फंसा कानपुर का घाटमपुर क्षेत्र

माइंडवास कर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन

आर्थिक प्रलोभन देकर बरगलाते हुए गरीब

अतिपिछड़ों को बनाया जा रहा शिकार

ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण कता आरोप

कानपुर आउटर में 90% रही धर्मांतरण की बात 

यूपी में इन दिनों धर्म परिवर्तन की साजिश रचने वालों के नेटवर्क सक्रीय है… वही योगी सरकार ऐसे मामलों पर बेहद गंभीर है… फिर भी धर्मान्तरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है… मामला कानपुर से सामने आया है…जहां कानपुर महानगर के घाटमपुर क्षेत्र के कई इलाकों में ईसाई मिशनरियों पर धर्मातरण कराने का आरोप है… मिशनरियों पर आरोप है कि ये अनुसूचित जाति और गरीब सवर्णो को अपना निशाना बनाते हैं… और उनकी मदद कर उनका दिल जितते है… फिर बस्तियों को टारगेट करते हुए उनकी गरीबी का फायदा उठाते हैं… आर्थिक प्रलोभन देकर माइंडवासकर धर्म परिवर्तन कराते हैं… आरोप हैं कि यह काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है…  पिछले कई वर्षो से चल रहे धर्म परिवर्तन के इस खेल की वजह से घाटमपुर क्षेत्र के कई इलाकों में रहने वाले 90% लोग अपने धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म में परिवर्तित हो चुके हैं… लोग बताते हैं… अभी कुछ दिन पहले ही इशू अवस्थी नामक युवक ने ईसाई मिशनरी पर आरोप लगाया है कि उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभिन दिया गया… जिसके बाद उसने विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के लोगो से संपर्क कर घाटमपुर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज़ करा दी… एफआईआर धर्मपरिवर्तन का गैंग चलाने वाले ठेकेदार अपने घरों में ताला डालकर फरार हो चुके हैं… वही इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन में जुट गए है और इस धर्मान्तरण के विरोध में पुलिस थाने भी पहुंचे वही कुछ पीडित के साथ पुलिस को धर्म परिवर्तन के लिए दबाब डालने वालो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है विश्व हिंदू परिषद की माने तो यह लोग धर्म का प्रचार करने की आड़ में घाटमपुर कानपुर में रहने वाली 90 प्रतिशत लोगो का धर्मान्तरण करा चुके है जिसमे विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कुछ लोगो समझा बुझाकर वापिस बुला लिया गया है