उच्च माध्यमिक शाला में पसरी गंदगी
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां
स्कूल के सामने है गंदे पानी का गड्ढा
गड्ढे में पसरते मवेशी
स्कूल परिसर में भी नहीं स्वच्छता
शिक्षा विभाग नहीं दे रहे ध्यान
सिवनी जिले के विकासखंड घंसौर के ग्राम शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सुजानमेटा में, पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं..स्कूल के सामने ही गंदे पानी का गड्ढा भरा है..जिस पर मवेशी नहाते हैं..स्कूल परिसर में भी कहीं साफ-सफाई नहीं है..शौचालयों में भी गंदगी का अंबार है..जहां तहां बड़ी बड़ी घांस और झाड़ उग रहे हैं..मगर इन चीजों से शिक्षा विभाग को कोई मतलब नहीं है..कि जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं..यह सब देखकर क्या सीखेंगे..क्या स्वच्छ भारत का सपना पूरा करेंगे ?..उन्हें तो सिर्फ अपनी खानापूर्ति करना और ग्राम पंचायत के भरोसे परिसर को छोड़ देना आता है..जब उच्च अधिकारी से इस विषय में बात की तो उनका कहना है कि अगर अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..