फल-फूल रहा कोयले का अवैध कारोबार, SECL प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान | JAN MUDDA |

कारोबार क्राइम क्षेत्रीय देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

फल-फूल रहा कोयले का अवैध कारोबार

कारोबारियों के हौंसले बुलंद

SECL प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान

पुलिस प्रशासन बना मूक दर्शक

रात के अंधेरे में होता परिवहन

कब रुकेगा अवैध उत्खनन ?

जिला एमसीबी में आने वाले चिरमिरी क्षेत्र के पोड़ी में कोयले का अवैध कारोबार एक बार फिर से फल फूल रहा है..जिसे ना तो पुलिस प्रशासन रोक पा रही है..और ना ही चिरमिरी एसईसीएल प्रबंधन..जिस कारण अवैध कारोबार के कारोबारियों के हौंसले बुलंदी की ओर बढ़ चले हैं..इस गंभीर विषय पर करेंगे चर्चा जनमुद्दे में…

काले हीरे की नगरी कहे जाने वाली चिरमिरी क्षेत्र के पोड़ी में कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा है..कोयले का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टरों से परिवहन करते हुए अवैध कारोबारियों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं..अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर एक स्थान पर इकट्ठा कर दिया जाता है..और रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों पर लादकर इस अवैध कोयले के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है..वहीं पुलिस प्रशासन से लेकर चिरमिरी एसईसीएल प्रबंधन मूक दर्शक बना तमाशा देख रहा है..अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इन अवैध कोयले के कारोबारियों पर कब और कैसे लगाम लगाएगा,यह तो आने वाला समय ही बताएगा.