मप्र में फिर केक पर गरमाई सियासत
कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल!
कमलनाथ ने काटा हनुमानजी की फोटो लगा केक
मंदिर की डिजाइन का था केक
केक पर थी हनुमान जी की तस्वीर
BJP ने लगाया आस्था के अपमान का आरोप
BJP ने साधा कमलनाथ पर निशाना
बताया भगवान श्रीराम और हनुमान का अपमान
कांग्रेस ने किया आरोपों से इनकार
संगीता शर्मा का बयान आया सामने
‘कमलनाथ ने दूसरा केक काटा,फोटो वाला नहीं’
‘हनुमान जी के भक्त हैं कमलनाथ’
‘बीजेपी करती है निम्नय स्तरीय राजनीति’
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्मदिन वैसे तो 18 नवंबर को आने वाला है…लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से अपने नेता का जन्मदिन मनाने में जुट गए हैं…ऐसा ही एक कार्यक्रम छिंदवाड़ा के शिकारपुर में आयोजित किया…जिसमें कमलनाथ ने केक काटा, लेकिन जो केक काट वह मंदिर नुमा था…इतना ही नहीं केक पर हनुमानजी की तस्वीर भी लगी थी…जिस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है…किस तरह बीजेपी आरोप लगा रही है …देखिए एक रिपोर्ट…
एमपी में साल भर बाद विधानसभा के चुनाव होना है.
.ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे के खिलाफ कोई मुद्दा हाथ से जाने नहीं देना चाहती..कांग्रेस के खिलाफ मुद्दे तलाश रही बीजेपी को केक के साथ मुद्दा मिल गया है…ऐसे में देखना होगा कि इसे बीजेपी किस तरह भुनाती है…
जिस केक को कमलनाथ ने काटा वह 4 लेयर का था… नीचे पहली लेयर पर लिखा है… हम हैं छिंदवाड़ा वाले… इससे ऊपर दूसरी पर.. जीवे शरद:शतम् और तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जननायक लिखा हुआ है.. चौथी लेयर पर हनुमान जी की फोटो है… मंदिर की तरह शिखर बना है… झंडा भी लगा हुआ है…इसी केक को काटने को लेकर बवाल हो रहा है। मंदिर की आकृति वाला यह केक कमलनाथ काटते नजर आ रहे हैं… साथ में कांग्रेस सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ भी मौजूद हैं..छिंदवाड़ा बीजेपी जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- पूर्व CM कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनाया है… लेकिन उनकी मंदिर में जरा भी आस्था नहीं है.. अक्सर उनका पूरा परिवार और वे खुद हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं…चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो.. कमलनाथ और उनका परिवार पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा आ जाता है…
इस मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ पर निशाना साधा…और कहा कमलनाथ हों या कांग्रेस ये नास्तिक हैं…राम को काल्पनिक बताते थे…अब जब अयोध्या में मंदिर बन गया तो ये खुद को आस्तिक और धार्मिक बताने लगे.. यही हमारे राम जन्म भूमि आंदोलन की सफलता है…लेकिन सनातन धर्म में भगवान की पूजा की जाती है…केक काटकर पश्चिमी संस्कृति को न अपनाएं…कमलनाथ के इस कृत्य की चारों तरफ निंदा हो रही है…
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा बीजेपी के पास कोई आरोप रहता नहीं है… तो धर्म और भावनाओं को भड़काने वाले बयानों को मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं… कमलनाथ, हनुमान जी के भक्त हैं… उनके समर्थक हनुमान जी के फोटो वाला केक लेकर पहुंचे थे… लेकिन कमलनाथ ने इस केक को नहीं काटा… दूसरे केक को काटा है…बीजेपी ऐसे मुद्दे लाकर अपनी दुकान चलाने का काम करती है… ये छोटी और निम्न स्तरीय राजनीति है…
PCC चीफ कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगा केक काटने को BJP ने श्रीराम और हनुमान का अपमान बताया है। इसके VIDEO और फोटो भी सामने आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले अपने निवास शिकारपुर में यह केक काटा था। केक का स्ट्रक्चर भी मंदिर की तरह था। हालांकि पूर्व CM का जन्मदिन 18 नवंबर को है… लेकिन उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता पहले से ही उनका जन्मदिन मनाते हुए केक काट रहे हैं। इसी क्रम में शिकारपुर में केक कटिंग का ये VIDEO BJP ने सोशल मीडिया पर जारी कर इसे गलत बताया। कहा- ये हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है…