लव जिहाद… जिम्मेदार कौन!
गज़ब ये इश्क है…अज़ब का रिस्क है!
प्यार के 35 टुकड़े की कहानी…
… धर्म परिवर्तन की ज़ुबानी!
प्रेम की चौथी मंज़िल की कहानी…
… धर्म परिवर्तन की ज़ुबानी!
शादी का तीसरा साल…
धर्म परिवर्तन पर बवाल…!
दिल्ली में श्रद्धा विकास वाकर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है… श्रद्धा की कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए शरीर को 35 टुकड़ों में काट डाला था… श्रद्धा के पिता और शिकायतकर्ता विकास मदन वाकर ने घटना के पीछे लव जिहाद होने का संदेह जताया है… वहीं लखनऊ में भी एक ऐसा ही मीमला सामने या है… जिसमें जहां एक मुस्लिम युवक पर अपनी हिन्दू प्रेमिका को चौथी मंजिल से धक्का दे कर मारने का आरोप है…और यहां भी धर्म परिवर्तन कर शादी के ले दबाव डालने की बात आ रही है… ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये मामले लव जेहाद से जुड़ा है… अगर हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…
लव जेहाद… मतलब की किसी लड़की को रिझाओ… प्यार की पिंगे बढ़ाओ… और फिर शादी के नाम पर जबरिया धर्म परिवर्तन कराओ… अभी देश के दो ताजा मामले सामने हैं… जिसमें लव जिहाद की बाते की जा रही है… एक दिल्ली का श्रद्धा मामला…जिसमें उसके प्रेमी आफताब ने अपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े किए… दुसरा मामला लखनऊ ,से है … जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका को चौथी जिल से धक्का दे कर मार डाला…
वहीं उज्जैन से एक और मामला सामने आया है… जिसमें एक युवक ने अपने सुसरालियों पर आरोप लगाया है… कि पहले तो लड़की को हिन्दू बता कर शादी कराया… अब उसके दो बच्चे हैं… शादी के तीन साल बाद बच्चों को मुस्लिम संस्कार के अनुसार रखने की बात की जा रही है…
ये सभी मामले ऐसे है जिससे लव जिहाद की बू आती है…ऐसे में सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है… उज्जैन के मामले पर एक वर्ग विशेष को जिम्मेदार मान लिया जाय… तो दिल्ली और लखनऊ जैसे मामले के लिए जिम्मेदार किसको माना जाय… स्पेशल डेस्क…NEWS HOUR….