फोटोग्राफी पर रोक पॉलिटिक्स शुरु, कांग्रेस ने बताया सरकार का षड्यंत्र | DEBATE |

क्षेत्रीय देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

महाकाल के गर्भ गृह में फोटोग्राफी पर रोक

फोटोग्राफी पर रोक,पॉलिटिक्स शुरु

कांग्रेस ने बताया सरकार का षड्यंत्र

कांग्रेस बोली राहुल को फोटो खिंचाने का शौक नहीं

कांग्रेस नेता बोले-BJP कुछ भी कर ले

राहुल गांधी को मिलेगा बाबा का आशीर्वाद

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार

वीडी शर्मा ने किया कांग्रेस पर पलटवार

‘कानून एक व्यक्ति के लिए व्यक्ति के लिए नहीं है’

‘मंदिर प्रबंधन अपना काम करता है’

‘राहुल गांधी बाबा महाकाल से बड़े नहीं हैं’

‘बीजेपी सरकार के प्रयास से महाकाल लोक बना’

‘राहुल गांधी बताएं अपने बारे में वो क्या हैं’

मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में फोटोग्राफी पर ​रोक के बाद पॉलिटिक्स शुरु हो गई है…फोटोग्राफी पर ​रोक के आदेश मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से जारी किये गये हैं…लेकिन कांग्रेस इसे लेकर उग्र नजर आ रही है…जहां कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला है…वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है…किस तरह आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. ..

बता दें प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह में फोटो और वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी है… प्रशासन के इस आदेश के बाद सियासत तेज हो गई है… दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से प्रवेश के बाद उज्जैन भी पहुंचेगी…इस दौरान राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे…साथ ही उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित करेंगे… इससे पहले महाकाल मंदिर में फोटोग्राफी बैन करने का निर्णय लिया गया है…यही वजह है कि प्रदेश कांग्रेस लगातार बीजेपी और सरकार पर हमला बोल रही है…

साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है…ऐसे में सर्द मौसम के बाद भी मध्यप्रदेश का सियासी पारा अभी चढ़ने लगा है…यही वजह है कि एक दूसरे पर हमला बोले के लिए बीजेपी कांग्रेस के नेता हर छोटे बड़े मुददे को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं

कांग्रेस पर बीजेपी की ओर पलटवार किया गया है…बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा

ये फैसला महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का है…इसमें बीजेपी या सरकार का कोई दखल नहीं है..वहीं ये फैसला सभी पर लागू होगा..वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है…उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को यह बात समझना चाहिए कि राहुल गांधी बाबा महाकाल से बड़े नहीं हैं…महाकाल मंदिर के नियम राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ना शर्मनाक है…

इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पूरी भाजपा के एक बड़े प्लान का हिस्सा है। और जानबूझकर इस तरह का आदेश जारी किया है। राहुल गांधी एक तपस्वी के रूप में यात्रा करते हुए आ रहे हैं। लेकिन शिवराज सरकार  नहीं चाहती कि राहुल गांधी को आशीर्वाद लेते हुए पूरे देश और दुनिया देखें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के तपस्वी रूप को देखकर पूरी बीजेपी में डर का माहौल है। लेकिन ये कुछ भी कर ले बाबा महाकाल का आशीर्वाद राहुल गांधी को मिलकर रहेगा। खुद इनके नेता हवाई जहाज से आते हैं पर यहां तो राहुल गांधी तो पैदल आ रहे हैं। सरकार खुद को बचाने के लिए कह रही है कि ऐसा आदेश स्थानीय प्रशासन ने जारी किया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन को कोई हक नहीं होता, हम भी सरकार में रहे हैं।

https://youtu.be/9BTFE10AfjY