राजीव के पास भिजवा देंगे राहुल को, लिखा धमकी भरा लेटर | DEBATE |
राहुल को जान से मारने की धमकी
लिखा धमकी भरा लेटर
‘धमाकों से दहल जाएगा इंदौर’
‘राजीव के पास भिजवा देंगे राहुल को’
1984 के दंगों का किया जिक्र
बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
स्टंटबाजी कर रही है कांग्रेस
23 नवंबर को मप्र आएगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता पूर्व में जता चुके हैं साजिश की आशंका
धमकी भरे पत्र को लेकर बोले कमलनाथ
‘राहुल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी’
‘सुरक्षा का काम पुलिस को देखना है’
‘पुलिस प्रशासन के हाथ में पूरी सुरक्षा’
‘BJP बौखलाई हुई है’
‘हर हथकंडे अपना रही है’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी, लेकिन इससे पहले ही यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है…पिछले दिनों कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव और गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी…अब इंदौर में एक दुकान पर कथितरुप से सनसनीखेज लेटर मिला है…इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खालसा कॉलेज में होने वाली सभा पर हमले की धमकी दी है…साथ ही पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी है…जिस पर सियासी आरोप प्रत्यारोप बढ़ गया है…किस तरह बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…
इंदौर की एक दुकान पर छोड़ी गई चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाना बनाने के इस पत्र के सामने आने के बाद हड़कंप के हालात हैं. जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर गया था. पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है…. कांग्रेस नेताओं का कहना है देश में नफ़रत के माहौल को प्यार में परिवर्तित करने के संकल्प के साथ राहुल गांधी BharatJodoYatra पर निकले हैं…जनता की ओर से अभूतपूर्व स्नेह मिल रहा है..इसलिए कई प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं…उन्होंने कहा बीजेपी का काम नफरत फैलाना है…लोगों को बांटने का कमा बीजेपी करती है…इसलिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं…लेकिन मप्र की जनता को राहुल गांधी का बेसब्री से इंतज़ार है…
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.. सुरक्षा के मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं…ये पुलिस को देखना है… पूरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन के हाथ में है…पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा बीजेपी बौखलाई हुई है…इसलिए वह हर तरह के हथकंडे अपना रही है…यात्रा को असफल करने का प्रयास किया जा रहा है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कि मध्यप्रदेश में एंट्री से पहले इंदौर में मिले धमकी भरे पत्र पर सियासत गर्माती नज़र आ रही है…पत्र को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है…यहां सब लोग सुरक्षित हैं..यात्रा के सम्बंध में कांग्रेस नेता कमलनाथ… मुख्यमंत्री से मिले थे …और उन्होंने जिस तरह की सुरक्षा की मांग की थी वो उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी…साथ ही वीडी शर्मा ने कहा राहुल गांधी की यात्रा फ्लॉप हो रही है…इसलिए कांग्रेस स्टंटबाजी कर रही है…
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर हमले की धमकी गंभीर मसला है…इस पर सियासी बयानबाजी के बजाए..गंभीरता से चिंतन होना…धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है….राहुल गांधी अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में इंदौर पहुंचेंगे… ऐसे में इंदौर में मिली चिट्ठी के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है…
पत्र में सबसे ऊपर वाहे गुरु लिखा है।
इसके बाद फिर नीचे लिखा है…
1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए।
सिखों का कत्लेआम किया गया।
किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ
आवाज नहीं उठाई।
कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ
भी आपत्तिजनक शब्द लिखे
लेटर में आगे लिखा है…
नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में
जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे
बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा
बहुत जल्द ही राहुल गांधी की
इंदौर यात्रा के समय
कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी
राहुल गांधी को भी
राजीव गांधी के पास
भिजवा दिया जाएगा।