जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल, जेलमंत्री हैं सत्येंद्र जैन | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

जेल में मसाज!

जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल

जेल में सत्येंद्र जैन करा रहे थे मसाज

जेलमंत्री हैं सत्येंद्र जैन

मनी लॉड्रिंग के आरोप में बंद है जैन  

मसाज पर राजनीति गर्म!  

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के जेलमंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सत्येद्र जैंन पनी मालिश करवाते नज़र रहे हैं…जिस पर दिल्ली की राजनीति गर्म हो गई है… एक रिपोर्ट देखिए फिर चर्चा भी करेंगे…

यह वीडियो देखिए यह वीडियो है तिहाड़ जेल का… वही तिहाड़ जेल जहां पर दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन बंद है… यह वीडियो भी उन्हीं का है..इस वीडियो में कैदी मंत्री जी थकावट दूर  कर रहे हैं…   मालिश करा रहे है…और सर पर चंपी भी हो रही है…अगर सब मिला जुलकर कहे तो कैदी मंत्री जी मौज ले ले रहे हैं… ले भी क्यों न उनका अधिकार भी है… साहब कैदी हुए तो क्या हुआ… अभी मंत्री भी हैं वो भी जेल मंत्री… ऐसे में थोड़ा- बहुत छूट तो मिलनी ही चाहिए… लेकिन यह छूट भी बीजेपी से नही देखी जा रही है… यह वीडियों वायरल क्या हुआ बीजेपी के नेता पीछे पड़ गए…हाय तौबो मचोते हुए छाती पीटने लगे…

ऐसे में आम आदमी पार्टी जेल मंत्री का बचाव करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी के बीमारी और उसके इलाज का मजाक बनाने की सोच बहुत ही घटिया है…

मनीष सिसोदिया,डिप्टी सीएम,दिल्ली.

तो तिहाड़ जेल में चिकित्सा भी होने लगी… और शायद यह चिकित्सक जी है जो जेल मंत्री की चिकित्सा कर रहे हैं…तिहाड़ जेल में चिकित्सा कबसे हो रही है…यह अब पता चला… देश का भला तो तब होता जब देश के सभी जेलों में ऐसी चिकित्सा कैदियों को मिलने लगे… लेकिन यह बात मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के समझ में नहीं और केजरीवाल को फर्जीवाल बोलने लगे…    

खैर जेल में कैदियों की दवाई हो रही है…तो वास्तव में एक अच्छी पहल है… लेकिन बीजेपी पता नहीं क्यूं लगता है…जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन मलाई काट रहे हैं…