BJP प्रभारी ने सिंधिया समर्थकों को बताया विभीषण
विभिषण हैं सिंधिया समर्थक मंत्री !
मंत्री सिसोदिया बोले-हम रामजी के सेवक
बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का बड़ा बयान
अब सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया विभिषण
मंच पर मौजूद थे सिंधिया गुट मंत्री
कांग्रेस के सब विभिषण बीजेपी में आ गए—राव
हमेशा भटक जाती है मुरली की तान
इससे पहले मुरलीधर राव ने कहा था
‘मेरी जेब में ब्राह्मण और बनिया है’
मुरलीधर के बयान पर कांग्रेस का तंज
‘बीजेपी ही उन्हें कह रही है विभीषण’
‘हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं’
कभी मेरी जेब में ब्राम्हण और बनिया हैं..का दावा करने वाले मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव एक बार फिर सुर्खियों में है…उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है… जिसमें मुरलीधर राव ने सिंधिया गुट के मंत्रियों को विभीषण कह डाला…कांग्रेस ने कहा की जब बीजेपी ही उनको विभीषण कह रही है तो हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है…इस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है…किस तरह बयान दिए जा रहे हैं देखिए एक रिपोर्ट…
अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले एमपी बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने एक सभा में बीजेपी के ही मंत्रियों को विभीषण कह डाला… यहां तक के मंत्रियों का नाम लेकर कहा कि अब कांग्रेस के सभी विभीषण बीजेपी में आ गए हैं …मुरलीधर राव ने प्रद्युमन सिंह तोमर और महेंद्र सिंह सिसोदिया का मंच से ही नाम लिया …आइए पहले आपको वो वीडियो दिखाते हैं… जिसमें प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सिंधिया गुट के मंत्रियों को विभीषण कह रहे हैं…
इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि जब बीजेपी सिंधिया के गुट के लोगों को विभीषण कह रही है तो कांग्रेस को कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है… मध्यप्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी… और मुरलीधर राव मुरली बजाते नजर आएंगे….
वहीं वीडी शर्मा ने कहा विभिषण भी तो भगवान राम के भक्त थे..वो महान थे…सत्य के साथ थे…इसलिए उन्हें लगता है कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है…
गौरतलब है कि मुरलीधर राव पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं… अब जबकि 2023 में विधानसभा चुनाव होना हैं…ऐसे में विभीषण का बयान बीजेपी को कितना फायदा या नुकसान पहुंचाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का बताया जा रहा है।
इसमें मुरलीधर राव कह रहे हैं
सब कुछ निकल आया
विभीषण सब बाहर आ गए
आ गए न? प्रद्युम्न जी हैं, महेंद्र जी हैं…।
उनके यह बोलते ही
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया तुरंत कहते हैं-
हम तो रामजी के सेवक हैं।
इसके बाद प्रदेश प्रभारी फिर बोले
तो सब विभीषण आ गए हैं,और वहां बचा क्या है?