हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, नहीं हो रही कोई सुनवाई | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

पानी है जरूरी,पार करनी पड़ रही दूरी

एक हैंडपंप के भरोसे पूरा गांव

हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

कई मीटर दूर से लाते हैं पानी

ग्रामीण कर चुके शिकायत

नहीं हो रही कोई सुनवाई

बड़वानी विधायक औऱ पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण प्यासे हैं..विडंबना देखिए कि जब उन्हें वोट चाहिए होंगे तब तमाम तरह के दावे और वादे किए गए होंगे..लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो कुछ और ही बयां कर रही हैं..70 घरों की बस्ती के परिवार के लोगों को 200मीटर की दूरी पार कर हेडपम्प से पानी लाना पड़ रहा है.. ग्रामीण इतने समय से परेशान हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं..तो चलिए इसी पर करेगें चर्चा जनमुद्दे में

एक और शासन प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रो को विकास की और ले जाते हुए कई योजनाएं संचालित तो कर रही है… मगर शासन की महत्वपूर्ण योजनाये जमीनी स्तर तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती है… या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है…बता दें कि बड़वानी जिले के ग्राम वेदपुरी के पेटल फलिया के ग्रामीण हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर है… बता दें कि ग्राम वेदपुरी के पेटल फलिया की 70 परिवार के लोग 200 मीटर की दूरी पार कर पानी भरने जा रहे है… ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम वेदपुरी के पटेल फलिया में 70 से अधिक घर है… लेकिन इन बस्तियों में पीने के पानी के लिए हैंडपंप से प्यास बुझाई जा रही है…कई बार इसकी शिकायत की गई है… लेकिन अब तक जिम्मेदारों की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया…वहीं बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि… मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है… पीएचई विभाग से चर्चा कर पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा… साथ ही पानी की गुणवत्ता भी देखी जाएंगी…