कांग्रेस ने लगाए बीजेपी प्रत्याशी नेताम पर आरोप | SPECIAL PROGRAME |

क्राइम छत्तीसगढ़ देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी प्रत्याशी नेताम पर आरोप

‘नामांकन पत्र में छुपाया दुष्कर्म का मामला’

‘जमशेदपुर के टेल्को थाने में दर्ज है FIR ‘

छत्तीसगढ़ में भानुप्रताप पुर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेज हो गई है…आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ गया है…कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर गंभीर आरोप लगाया है…कांग्रेस का आरोप है कि ब्रम्हानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म का एक मामला झारखंड जमशेदपुर जिले के टेल्को थाने में दर्ज है…नामांकन फार्म में इस एफआईआर की जानकारी बीजेपी प्रत्याशी ने नहीं दी…ऐसे में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जानकारी छुपाने का आरोप लगाया और कहा बीजेपी ब्रम्हानंद नेताम पर दुष्कर्म, नाबालिग का यौनशोषण और अनैतिक देह व्यापार में धकेलने का आरोप है…इस मामले में जमशेदपुर जिले के टेल्को थाने में 15 मई 2019 को एफआईआर दर्ज हुई थी…तब झारखंड में बीजपी के रघुवर दास की सरकार थी…मोहन मरकाम ने कहा कि यहां रायपुर के एक फ्लैट में झारखंड की नाबालिग बच्ची के साथ अनाचार किया था…