विकास को तरसते ग्रामीण
पक्की सड़क के मोहताज ग्रामीण
बेलवा पैकान पंचायत में नहीं है सुविधाएं
कागजों में हो रहा विकास
ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत
जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
रीवा के मनगवां विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा पैकान के ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं..यहां सिर्फ कागजों में विकास हो रहा है..गांव के हालात देखने पर ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधियों के भाषण सिर्फ हवा हवाई हैं, क्योंकि जमीनी हकीकत तो कुछ और ही नजर आ रही है..क्या है परेशानी,किन समस्याओं से जूझ रहे हैं ग्रामीण..करेंगे चर्चा तो चलिए शुरु करते हैं जनमुद्दा…
किसी भी गांव के विकास में सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.. लेकिन मनगवां विधानसभा के ग्राम पंचायत बेलवा पैकान के ग्रामवासी सड़क के मोहताज हैं.. इतना ही नहीं गरीबों को मिलने वाली आवास योजना की राशि भी शायद सिर्फ कागजों में ही आवंटित हो रही है..गांव के हालात देखने के बाद ऐसा लगता है कि विकास के लिए दिए गए भाषण सिर्फ हवा हवाई हैं, क्योंकि उस की जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है..बता दें कि बीजेपी के मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति को शायद चुनाव के समय ही ग्रामीणों की याद आती है l बरसात के मौसम में इन ग्रामीणों की भूखे मरने की नौबत आ गई थी..क्योंकि घरों में रखा अनाज सड़क न होने के कारण बारिश के पानी की भेंट चढ़ गया था..ग्रामीणों ने बताया कि नहर से लगी सरकारी जमीन पर भी कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है..जिसके चलते आज तक गांव में सड़क निर्माण नहीं हो सका..जबकि इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चुकी है l