केमिकलयुक्त पानी से गांव के लोग बीमार, नदी में छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त पानी | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

केमिकलयुक्त पानी से गांव के लोग बीमार

बीते दिनों 35 से ज्यादा लोग हुए बीमार

नदी में छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त पानी

आज के जनमुद्दे में हम बात करेंगे बेटमा के पास उत्तरसी गांव की जहां पूरे गांव के लोग एक साथ बीमारी का शिकार हो गए…. बीते दिनों 35 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके है…और सबमें सामान्य लक्षण है….वहीं यहां के रहवासियों का कहना है कि चम्बल नदी में एक निजी कम्पनी द्वारा केमिकल वाला पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से सभी बीमार पड़ रहे है…तो किस तरह समस्या से जूझ रहे है यहां के रहवासी इसी बारे में हम बात करेंगे आज के जनमुद्दे में तो आइये शुरू करते है जनमुद्दा

मामला बेटमा के पास उत्तरसी गांव का है जहां सभी गांववासी एक साथ बीमार पड़ गए है….इन लोगों में सर्दी, बुखार, उल्टी, शरीर में दर्द जैसे लक्षण हैं…बता दें कि गांव में 35 लोग एक साथ बीसार पड़ गए…इनमें से 10 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है…जिनमें से दो मरीज बेटमा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है…वो इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं…अचानक एक साथ इतने लोगों के बीमार होने के साथ स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है…विभाग ने वहां टीमें भेजकर 40 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए…जिनमें से कुछ में डेंगू के लक्षण मिले हैं…मामले में गांव वालों का कहना है कि क्षेत्र की चंबल नदी में किसी फैक्टरी का केमिकल उसमें मिल गया है…जिससे लोग बीमार हो रहे हैं…ऐसे में  केमिकलयुक्त गंदे पानी से लोग बीमार हो रहे है…करीब ढाई सौ लोगों के आबादी वाले उत्तरसी गांव के लोगों में घबराहट है…उनका कहना है चम्बल नदी में धार के पास की एक निजी कम्पनी द्वारा केमिकल वाला पानी छोड़ा जा रहा है…जिससे लोग डेंगू व मलेरिया के शिकार हो रहे हैं…वहीं जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के साथ बेटमा स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता की टीम गांव में पहुंची…वहां लोगों ने बताया कि उन्हें ठण्ड के साथ बुखार, उल्टी, लूज मोशन, शरीर दर्द के लक्षण हैं…इस गांव के लोगों का दावा है कि उनके गांव में सभी केमिकल वाला पानी पीने को मजबूर हैं।