सत्येंद्र जैन की मसाज मामले ने पकड़ा तूल
बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप
मसाज करने वाला फीजियोथेरेपिस्ट नहीं रेपिस्ट!
क्या रेपिस्ट ने की थी मंत्री की मसाज ?
बीजेपी ने मांगा केजरीवाल से जवाब
केजरीवाल को बदनाम करने का षड़यंत्र-AAP
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… मंत्री जी के मसाज के बोरे में… एक बार फिर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के जेल मंत्री के मसाज का मामला गर्मा गया है… इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला… ने कहा है कि मंत्री जी का मसाज करने वाला… कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक रेपिस्ट है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं… रेपिस्ट या फिजियोथेरेपिस्ट…
दिल्ली की तिहाड़ जेल बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मसाज देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है…. अब इस मामले में बीजेपी ने एक गंभीर आरोप लगाया है…. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेप का आरोपी है…. उन्होंने लिखा कि- मसाज करने वालेा पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी है…. तो यह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक बलात्कारी था जो सत्येंद्र जैन को मालिश कर रहा था! यह वाकई चौंका देने वाला… केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान क्यों किया….बीजेपी के आरोप पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है…. AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 दिन से प्रचार चल रहा है… ये काम करने वालों का दूसरा बदनाम करने वालों का एक तरफ केजरीवाल कूड़े के पहाड़ का समाधान बात रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी केजरीवाल को बदनाम करने के नारा लगा रही है…. BJP के पास मुद्दा नहीं है. वो कह रही है कि हम केजरीवाल को गाली देंगे इसलिए वोट दो. पब्लिक 4 दिसंबर को फैसला करेगी….