बदहाली पर आंसू बहा रहा आंखो का अस्पताल, दर-दर ठोकर खाने को मजबूर मरीज | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

बदहाली पर आंसू बहा रहा आंखो का अस्पताल

अस्पताल के बाहर लिखा-दवाइयां नहीं है

दर-दर ठोकर खाने को मजबूर मरीज

अस्पताल में असुविधाओं का अंबार

मरीज परेशान,जिम्मेदार मौन

मरीजों के लिए अस्थाई व्यवस्था

बरेली का आंखो का अस्पताल अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है…दरअसल जहां आंखों के ऑपरेशन किए जाते हैं वहां पर लिख दिया गया है कि…दवाइयां नहीं है ऑपरेशन बंद है…जब्कि मरीजों को आंखों के अपरेशन के लिए समय दिया गया है और अब मरीज दर-दर ठोकर खाने को मजबूर है…जहां सरकार गरीबों के लिए तमाम खर्च कर रही है वही पर ऐसे सरकारी अस्पताल के अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे…मामले पर सीएमओ बलवीर सिंह का कहना है कि किन्ही कारणों से दबाई नही आ पाई थी अब हमने फिलहाल प्राइवेट व्यवस्था कर दी है…

https://youtu.be/jKQjc_ODEQ8