मंत्री जी का एक नया वीडियो या सामने
डेढ़ मिनट के वीडियो में लज़ीज खाना
जेल में बंद मंत्री जी की मौज़ का वीडियो
इससे पहले जारी हुआ था मसाज़ का वीडियो
बैरक के भीतर लज़ीज खाने का वीडियो
बीजेपी का एक और धमाकेदार वीडियो
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… बीजेपी द्वारा जारी एक और वीडियो की… जिसमें दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में लज़ीज खाना परोसा जा रहा है… अब इस वीडियों पर भी घमासान मचा है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं… बीजेपी का एक और वीडियो…
लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो सामने आया है… भाजपा ने बुधवार को करीब डेढ़ मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है… इसमें बैरक के भीतर सत्येंद्र जैन को खाना परोसा जा रहा है… एक व्यक्ति लगातार उनकी सेवा में जुटा है… इससे पहले जैन के 4 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो जेल में मसाज कराते दिख रहे थे… इस वीडियो को शेयर करने के बाद भाजपा ने कहा- मीडिया के लिए एक और वीडियो सामने आया है… रेपिस्ट से मसाज के बाद अब सत्येंद्र जैन लजीज खाने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं… एक अटेंडेंट उन्हें खाना परोस रहा है… ऐसा लग रहा है, जैसे रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रहे हों… केजरीवाल ने यह निश्चित कर दिया है, कि हवालाबाज को जेल में सजा नहीं मजा मिले…आपको बता दें प्रवर्तन निदेशालय ने जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से जैन तिहाड़ में बंद हैं। उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई है, लेकिन 5 महीने में उन्हें एक भी बार बेल नहीं दी गई है।