भारत जोड़ो यात्रा का MP में आगाज़
बदरोली से यात्रा की हुई शुरुआत
बंजारा नृत्य से हुआ भव्य स्वागत
13 दिन मध्यप्रदेश में चलेगी यात्रा
प्रियंका गांधी यात्रा में होंगी शामिल
26 नंवबर को महू पहुंचेगी यात्रा
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज़ हो चुका है… महाराष्ट्र से बोदरली के रास्ते यात्रा ने बुरहानपुर में कदम रखा… बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होते हुए यात्रा राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी… प्रदेश में यात्रा सबसे ज्यादा इंदौर जिले में रहेगी… वहीं इंदौर जिले के महू में भारत जोड़ो यात्रा 26 नंवबर को पहुंचेगी… यहां यात्रा एक दिन रुकेगी और फिर दूसरे दिन 27 नंवबर को इंदौर पहुंचेगी… उस दिन रुकने के बाद 28 नवबंर को यात्रा का विश्राम भी चिमनबाग मैदान पर होगी… कांग्रेस इस यात्रा के जरिए मध्यप्रदेश में अपना सियासी माहौल को अपने पक्ष में बनाने की कोशिश करेगी…