पीएम आवास शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार, लाखों रुपए का किया गोलमाल | JAN MUDDA |

JAN MUDDA कारोबार क्षेत्रीय देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

मनरेगा के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी

पीएम आवास,शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार

सरपंच और रोजगार सहायक की मनमानी

लाखों रुपए का किया गोलमाल

सरकार को चूना लगा रहा सरपंच

ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

सीरोंज के ग्राम पंचायत दीपनाखेड़ा में सरपंच और सचिव ने मिलकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया है..ग्रामीणों ने रोजगार सहायक और सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं..ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच सावित्रीबाई के पति वीरेंद्र यादव और रोजगार सहायक रेखा रघुवंशी और उसके पति द्वारा पंचायत में भारी भ्रष्टाचार किया गया है..बरसों पुराने गड्ढे को लघु तालाब दर्शा कर लगभग 4 लाख की राशि निकाल ली..जबकि उस पर कोई भी काम नहीं किया गया..इसके अलावा वृक्षारोपण में भी पंचायत द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है..वृक्ष लगाए भी नहीं फिर भी वृक्षारोपण के ₹15 हजार निकाल लिए..एक और मामला सामने आया है जहां हाई स्कूल से मेन सड़क तक ग्रेवल मार्ग डाला गया है..जिसकी राशि लगभग 7 लाख रुपए है..पर जब स्कूल के प्राचार्य से बात की..तो उनका कहना है कि स्कूल में सीसी सड़क डली है..ग्रेवल मार्ग का कोई काम नहीं हुआ है..प्रधानमंत्री आवास में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है..सरपंच सचिव द्वारा अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है..वहीं शौचालय के मामले में भी कई गड़बड़ियां पाई गईं..बता दें कि बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की..