AAP-BJP में नई जुबानी जंग
10 मिनट के भीतर दोनों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आप का बीजेपी पर आरोप
‘केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है बीजेपी’
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के वीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है… आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु है… ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर एक नया आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है… क्या है इस आरोप के पीछे जानेंगे इसी कार्यक्रम में… पहले यह रिपोर्ट देखिए फिर चर्चा भी करेंगे…
दिल्ली में MCD चुनाव है…बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है… दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की… कहा- बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है… सिसोदिया ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी के उस ट्वीट का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के लिए चिंता जाहिर की थी…मनोज तिवारी ने कहा था कि… मैं केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं… भ्रष्टाचार, शराब घोटाला और जेल में मसाज जैसी चीजों को लेकर जनता गुस्से में है… उनके विधायक भी पिटे हैं… दिल्ली के CM के साथ ऐसा न हो, उन्हें सजा न्यायालय ही दे… सिसोदिया ने पूछा कि उन्हें कैसे पता हमला होने वाला है… ये भाषा धमकी वाली है और हम केस करेंगे… सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ता की खुदकुशी का मुद्दा भी उठाया और बोले- इस पर राजनीति न हो…
सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 10 मिनट के भीतर ही मनोज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की… कहा- वो केवल केजरीवाल की फिक्र कर रहे थे… AAP कार्यकर्ता की मौत पर कहा कि ये खुदकुशी नहीं, हत्या है… इसकी जांच हो…
फाइनल वीओ- दिल्ली में एमसीडी चुनाव हैं और… आप और बीजेपी आमने–सामने…दोनों में नित नए आरोप- प्रारोप लग रहे हैं… अब यह नया आरोप भी सामने आया है…देखना यह होगा कि यह आरोप क्या गुल खिलाता है… स्पेशल डेस्क… news hour