किसानों के साथ ठगी, किसानों को बेचे अमानक बीज | JAN MUDDA |

JAN MUDDA क्षेत्रीय देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

किसानों के साथ ठगी

मुनाफाखोर कम्पनियां और ट्रेडर्स ने की ठगी

औने-पौने दाम पर बेचे गए किसानों को बीज

बीज नहीं हो रहे अंकुरित,किसान परेशान

समय बीतने के बाद भी अंकुरित नहीं हुआ बीज

किसानों को बेचे अमानक बीज

किसानों को सरकार अच्छी खेती करने के तमाम आधुनिक तकनीकी और सुविधाएं प्रदान करने का दावा करती है….लेकिन मुनाफाखोर कम्पनियां और ट्रेडर्स किसानों के साथ ठगी कर रहे है….मामला कटनी जिले के बहोरीबंद के अंतर्गत बाकल का है जहां किसान से ठगी कर उन्हे औने – पौने दाम पर अमानक बीज बेचे जा रहे है

बता दें कि मुनाफाखोर कम्पनियां और ट्रेडर्स किसानों के साथ किस तरह से ठगी कर रहे है..और उनके साथ छल कर अमानक बीज की खेती करा रहे है..जोकि किसी भी प्रकार से अंकुरित नहीं हो पा रहा है..जिससे किसानों के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है..बता दें कि किसान का अपनी फसल के मियाद बोनी के बाद बीज का एक अंकुरित होने का समय तय होता है…. लेकिन समय बीतने के बाद भी जब बीज अंकुरित नहीं हुआ..तब किसान को लगा कि… बीज में कुछ गड़बड़ी है… और बीज के बारदाने के बैग को देख किसान चौक गए…. क्योंकि 15 हजार 344 के टैग पर स्याही पोत 15,366 लिखा गया था…..और किसानों को बेचे गए 1650₹प्रति बैग जो पूर्ण अमानक बीज है..दरअसल यह पूरी घटना कटनी जिले के बहोरीबंद के अंतर्गत बाकल का है…जहां 50 से 60 किसानों के साथ ठगी का मामला सामने आया है..लेकिन दुकानदारों ने भी अपना पल्ला इससे झाड़ कर पूरा ठीकरा कम्पनी के नाम फोड़ दिया है |