उमा जी के बयान पर राजनीति, गर्म बीजेपी ने बताया अपनी मार्गदर्शक | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के बयान पर मध्य प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ गई है…. और कांग्रेस को बीजेपी को निशाने पर लेने का मौका भी… पूर्व सीएम ने एक कार्यक्रम में लोधी वर्ग से कहा कि वे अपना हित देख कर वोट दे… जिसके अपने –अपने मायने निकाले जाने लगे… कांग्रेस ने कहा कि उमा जी की सुनी नही जाती और बीजेपी ने कहा वे मार्गदर्शक है उनकी बातों पर विचार करना हमारा कर्त्ब्य है… एक रिपोर्ट देखिए…     

मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है… और बयान पर हलचल मचनी थी और मची भी…दरअसल उन्होंने कहा है कि चुनाव के समय मेरी फोटो दिखाकर लोधियों के वोट लिए जाते हैं… सभाओं में मैं भाजपा के लिए वोट मांगूंगी, क्योंकि मैं पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं… फिर भी आप अपना हित देखकर वोट देना, क्योंकि आप भाजपा के निष्ठावान सिपाही नहीं हैं…

उमा भारती के इस बयान से जैसे कांग्रेस के बांछे खिल गई…कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा उमा भारती के बयान पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उमा भारती की बातें सुनी नहीं जा रही…उमा जी कहती है कि प्रदेश में शराब बंदी होनी चाहिए… लेकिन बीजेपी क्लीयर कर चुकी है कि शराबबंदी नहीं होगी…शराब बंद न होने से जनता परेशान हो रही है…

वहीं उमा भारती के बयान पर मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि उमा भारती बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं…उनके सुझाव सबके लिए मार्गदर्शक हैं… अगर उन्होंने कुछ कहा है तो उनकी बातों पर ध्यान देना हमारे लिए आवश्यक है..

4 वहीं अपने बयान पर सफाई देते हुए उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पिछले 2018 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कुछ विधानसभा क्षेत्रों से मेरी सभा से पहले लोधी समाज से कुछ फोन मेरे ऑफिस में आए… हम यहां के बीजेपी के उम्मीदवार से नाराज हैं… उसी के जवाब में मैंने उस दिन ऐसा बयान दिया…  स्पेशल डेस्क NEWS HOUR