गांव में सरकारी धन का गोलमाल!
सचिव सरपंच साथ…सरकारी धन साफ!
विकास की जड़ में भ्रष्टाचार की सेंध!
बिना निर्माण कार्य राशि निकालने का आरोप!
बीरबल की खिचड़ी बनी आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण!
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… ग्राम पंचायत खलपुरा में पल रहे भ्रष्टाचार की… जहां गांव वालों का आरोप है सरपंच और सचिव मिलकर विकास कार्य का पैसा गोल कर जा रहे हैं… तो आइए शुरु करते हैं… सब गोलमाल है…
जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत खलपुरा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है…जहां पर सरपंच और सचिव की जोड़ी ने मिलकर बगैर निर्माण किए ही कई कार्यों की राशि निकाल ली है… शासन की मंशा के अनुसार हर एक विद्यालय में किचन निर्माण कराया जाना था… जिसके चलते कई संस्थाओं में किचन बनी जो पंचायतों को बनाने थे… लेकिन ग्राम पंचायत खलपुरा के सचिव और सरपंच ने मिलकर राशि निकाल ली… इतना ही नहीं सन 2016 से एक आंगनबाड़ी केंद्र का भी निर्माण चल रहा है…जो अबतक पूर्ण नहीं हुआ… और जो बना है उसमें भी घटिया किस्म के मटेरियल इसतेमाल करने का आरोप है… जबकि पुराने आंगनबाड़ी केंद्र का भवन क्षतिग्रत है… जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है… इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने बार उच्चाधिकारियों की… लेकिन कोई सुनने वाला नहीं… ग्रामीणों का कहना है कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में जाते हैं…. वहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है… लेकिन सरपंच और सचिव जिनकी मनमानी के चलते आज भी नये आंगनवाड़ी केन्द्र का काम अधुरा है…