पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान, 2024 में राहुल गांधी होंगे पीएम फेस | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

2024 में राहुल गांधी होंगे पीएम  फेस

कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का तंज

कहा- यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं सत्ता जोड़ो यात्रा

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष की और से पीएम का चेहरा है…कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की और कहा कि वायनाड के सांसद सत्ता के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं… पूर्व सीएम ने आगे कहा कि दुनिया के इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी ‘पदयात्रा’ नहीं की है…गांधी परिवार के करीबी कमलनाथ ने कहा कि गांधी परिवार के अलावा किसी भी परिवार ने देश के लिए इतना बलिदान नहीं दिया… कमलनाथ ने कहा, ”जहां तक 2024 के लोकसभा चुनाव की बात है, राहुल गांधी न सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे।”

वहीं बीजेपी ने कमलनाथ के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने  कहा कि यह यात्रा राहुल गांधी के लिए भारत जोड़ो यात्रा नहीं, बल्कि ‘सत्ता जोड़ो यात्रा’ है… उन्होंने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा ‘पद यात्रा’  नहीं है, बल्कि ‘पदों के लिए यात्रा’ है… उन्होंने कहा कि यह यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी की रीलॉन्च और रीपैकेजिंग के लिए है…

कमलनाथ का यह बयान दिखाता है कि…यात्रा के पीछे कांग्रेस की मंशा क्या है..लेकिन सवाल यह है क्या पूरा विपक्ष राहुल के नाम पर सहमत हो पाएगा… यह बड़ा सवाल है जिसका जवाब भी कांग्रेस को ही खोजना होगा |