मोहब्बत की दुकान!
राहुल गांधी खोलेंगे मोहब्बत की दुकान
हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान
मोहब्बत की दुकान पर बीजेपी का तंज
कहा – दुकान पर नहीं मिलती मोहब्बत
राहुल गांधी ने नए साल मोहब्बत की बात क्या की…बीजेपी बौरा सी गई… और राहुल गांधी पर तंज के तीर छोड़ने लगी… राहुल गांधी ने नए साल में अपने ट्वीटर हैंडल से लोगों को नव वर्ष की बधाई भी… और देश के हर गली मोहल्ले में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कही…राहुल गांधी ने लिखा…
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
उम्मीद है 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी, मोहब्बत की दुकान
राहुल गांधी का यह ट्वीट बीजेपी को अच्छी नहीं लगी… मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्म मिश्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा है कि मोहब्बत कभी किसी दुकान में नहीं मिलती…
बीजेपी की बातें तो सही लगती है… लेकिन सवाल यह है… कि अगर राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलना ही चाहते हैं…तो बीजेपी को एतराज क्या है… भारत जोड़ो यात्रा में गली गली घुम रहे राहुल जी को अगर ऐसा महसूस हो रही है कि मोहब्बत का व्यापार खुब फलेगा- फूलेगा… तो दुकान खोलने में हर्ज ही क्या है…हमें तो लगता है राहुल जी अपने इस दुकान के लिए… भारत जोडों यात्रा के दौरान जगह भी चिंन्हित कर रहे होंगे… स्पेशल डेंस्क NEWS HOUR