सड़क निर्माण में लापरवाही, आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

सड़क निर्माण में लापरवाही !

8 महीने पहले हो चुका टेंडर

बावजूद नहीं हो रहा सड़क निर्माण

रहवासी हो रहे परेशान

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं

जिम्मेदार बने अंधे-बहरे

सिस्टम की लापरवाही कहें या जिम्मेदारों की वादा खिलाफी..8 महीने टेंडर होने के बाद भी सड़क नहीं बन सकी..खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है..क्या है पूरा मामला…सरकार विकास के लाख दावे करती है..लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है..मामला है उमरिया जिले के अंतिम छोर इन्दवार का..जहां टेंडर होने के बाद भी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है। जबकि सड़कों का टेंडर 8 महीने से पहले हो चुका है।  सड़क ना बनने से लोग खासे परेशान हैं। अधिकारी का दावा है कि ठेकेदार निर्माण कार्य में देरी कर रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढों के कारण आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं। सड़क में गड्ढे पड़े कई साल हो चुके हैं..गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई..लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती।