बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार!
घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ और ओबीसी के बेरोजगारों पर नजर
बेरोजगार युवकों को जापान भेजने की तैयारी में सरकार
रोजगार के लिए ट्रेनिग दिलाने का प्रस्ताव पास
एक युवक पर 2 लाख रुपए का खर्च
बेरोजगारों को देने होंगे एक लाख !
शिवराज सरकार ने अब बेरोजगारों की सुध लेनी शुरू कर दी है… शुरुआत घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ और पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं से हो रही… जिनको रोजगार की ट्रेनिग देने के लिए शिवराज सरकार जापान भेज रही है… सरकार ने 200 युवाओं के लिए मन बनाया है… लेकिन विपक्ष इसे लेकर हमलावर है…
वैसे तो मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवकों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन अब शिवराज सरकार की नजरें घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ और ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवकों पर इनायत हुई है… शिवराज कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया है कि घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को अब रोजगार की ट्रेनिंग के लिए जापान भेजा जाएगा… शुरुआत में 200 युवाओं को सरकार जापान भेजने की तैयारी में है, जिसमें 2 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसमें 1 लाख रुपए बेरोजगार युवाओं को भी देने होंगे।
इस योजना पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, प्रदेश में 40 लाख युवा बेरोजगार हैं और अब सरकार ट्रेनिंग के नाम पर भी युवाओं से वसूली करने में जुट गई है… जो युवा पहले से ही परेशान हैं वह 1 लाख रुपए कहां से लाएंगे… सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट में जुटी हुई है और युवा परेशान है