नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने दिया न्योता, गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

सीडी पर सियासत जारी

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने दिया न्योता

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया न्योता

अपने निवास पर सीडी दिखाने की कही बात

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

कहा-कोई सीडी है, तो सार्वजनिक करें

फिर उछला हनी ट्रैप मामला

सीडी पर सियायत जारी

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

नेता प्रतिपक्ष का वीडी शर्मा को न्यौता

कहा-मेरे निवास पर आएं,सीडी दिखाउंगा

गृहमंत्री मिश्रा ने किया पलटवार

कहा-अगर सीडी है तो सार्वजनिक कीजिए

नमस्कार..मप्र में आगामी चुनाव के मद्देनजर सियासी खेल शुरु हो चुका है..जहां कांग्रेस ने बीजेपी को दबाने के लिए हनी ट्रैप का दांव फेंका है..एक सीडी पर सियासत लगाताग जारी है..जिसको लेकर दोनों पार्टियों में गहमा गहमी बनी हुई है..क्या सच है क्या झूठ, किसका दावा सच है किसकी हवाई बातें हैं..चर्चा करेंगे इसी कार्यक्रम में..

सीडी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है..कल नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान के बाद सीडी को लेकर सियासत गरमा गई..इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया था..उन्होंने चैलेंज किया था..कि ऐसी कोई सीडी हो तो दिखाएं..

इसपर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सीडी देखने न्यौता दे डाला..उन्होंने कहा कि..सीडी मेरे पास है अगर शर्मा जी मेरे निवास आए तो उनको फूल माला पहना कर स्वागत करूंगा..मैं उनको सीडी दिखा दूंगा….पर सार्वजनिक नहीं करूंगा… 

बाइट-गोविंद सिंह,नेता प्रतिपक्ष

सीडी पर सियासत जमकर हो रही है..औऱ ऐसे में गृहमंत्री डॉ.नरोत्त्म मिश्रा की भी प्रतिक्रिया आ गई..उन्होंने कहा कि.. गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं इस उमर में ऐसी सीडी रखे क्यों हैं..उन्होंने कहा कि अगर गोविंद सिंह के पास सीडी है..तो सबको दिखाना चाहिए और उनको सार्वजनिक भी करना चाहिए।

https://youtu.be/Yar2uYpWmeA