कांग्रेस का वार मेरे पास सीडी है, बीजेपी का पलटवार फिर दिखाते क्यों नहीं | DEBATE |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

सीडी पर संग्राम जारी है

राजनीतिक गलियारों में वाक युद्ध जारी है

आमने –सामने हैं बीजेपी और कांग्रेस

कांग्रेस का वार – मेरे पास सीडी है!

बीजेपी का पलटवार- फिर दिखाते क्यों नहीं?

मध्य प्रदेश में सीडी पर सियासत हो रही है… बीजेपी और कांग्रेस आमने –सामने है… कांग्रेस कह रही है… मेरे पास सीडी है… और बीजेपी कह रही है… फिर दिखाते क्यों नहीं… लेकिन कांग्रेस स्वच्छ राजनीति की दुहाई दे रही है और कह रही है… कि हम ऐसे-वैसे नहीं जो ओछी हरकत करें… हम नहीं चाहते थे की मध्य प्रदेश बदनाम हो…

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि… यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति है… कांग्रेस का नेतृत्व इतना नीचे गिर सकता है… बड़ी चिंता की बात है… साथ ही कहा यह मामला न्यायालय में है…

बीजेपी यहीं नहीं रुकी …मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भजन गाने के समय कमलनाथ जी अश्लील सीडी क्यों देख रहे हैं… घर में क्यों रखे हैं… जांच एजेंसियों को दे दें…सीडी प्रेस को दें दे…

वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि जब सीडी बाहर आएगी तो सबसे ज्यादा आंच उन्हीं पर आएगी…

सीडी पर तकरार जारी है…बीजेपी और कांग्रेस में रार जारी है… सर्द मौसम में अश्लील सीडी की मध्य प्रदेश की राजनीति में गरमाहट ला दी है…सुत्रों की माने तो साक्ष्य छुपाने के आरोप में बीजेपी कोर्ट जाने वाली है… स्पेशल डेस्क news news…