स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग जर्जर, निर्माण कार्य में पाई लापरवाही | JAN MUDDA |

JAN MUDDA

स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग जर्जर

एक करोड़ की लागत से बन रही बिल्डिंग

विधायक ने किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में पाई लापरवाही

विधानसभा में उठेगा भ्रष्टाचार का मुद्दा

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

चक्का जाम और प्रदर्शन की दी चेतावनी

| JANMUDDA |

मोहखेड़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हीरावाड़ी में एक करोड़ की अधिक लागत से बन रहे स्वास्थ्य भवन की बिल्डिंग कि सिलेप जर्जर हो चुकी है..सिलैप से लोहे की रॉड बाहर आने लगी है ।जिससे भवन गिरने का डर बना हुआ है..साथ ही गुणवत्ता हीन मटेरियल का निर्माण किया गया है..जिसकी ग्रामीणों ने विधायक और भाजपा मंडल अध्यक्ष से शिकायत की..शिकायत पर विधायक निलेश उईके निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि भवन निर्माण चल रहा है और भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है..जिस पर विधायक ने संबंधित ठेकेदार और इंजीनियर को फटकार लगाई…लेकिन उनके द्वारा भी जांच का हवाला देकर लापरवाही की गई..और किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई..जिससे विधायक ने विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाने की बात कही..और उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की..तो वही सांवरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सूर्यवंशी ने कहा कि..अगर उचित जांच नहीं होती है..तो हाईवे पर चक्का जाम करने और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी |