पीएम आवास के तहत अधूरा गृह प्रवेश, कलेक्टर पर लगे दुर्व्यवहार के आरोप | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

नपा प्रशासन उड़ा रही योजनाओं का मखौल

पीएम आवास के तहत अधूरा गृह प्रवेश

84 परिवारों को कराया था गृह प्रवेश

रहवासी परेशान, मूलभूत सुविधाओं से वंचित

कलेक्टर से लगाई गुहार,नहीं हुई सुनवाई

कलेक्टर पर लगे दुर्व्यवहार के आरोप

अपना घर सब का सपना होता है..इस सपने को साकार करने की एक आस सरकार ने जगाई..पीएम आवास योजना के तहत लोगों को उनके अपने घर में गृहप्रवेश कराया..लेकिन प्रशासन के लालची नुमाइंदों ने सरकारी योजना और सेवाओं पर जमकर पलीता लगाया..जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है..क्या है पूरा मामला…

विदिशा में दीपावली के शुभ अवसर पर धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से पूरे प्रदेश में पीएम आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश का आयोजन कराया था..प्रदेश के अलावा विदिशा जिला मुख्यालय पर शमशान के नजदीक जतरापुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के 84 परिवारों को भी गृह प्रवेश कराया गया था…उस समय उन 84 परिवारों के चेहरे पर 4 सालों बाद खुशी लौटी थी…क्योंकि उन्होंने दो बार 10 हजार रुपए किस्त जमा करने के बाद बैंकों को पूरे 2 लाख रुपए जमा किए थे…लेकिन जब यह गृह प्रवेश हुआ तब उन्हें यहां की कमियां दिखाई दी…हालात यह है कि ना तो यहां बिजली है और ना ही पेयजल..कच्चा रास्ता जरा सी बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाता है..उनका खाना भी दीपक और चिमनी की रोशनी में बन रहा है..हद तो तब हो गई जब कई बार नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ और कलेक्टर से गुहार लगाई गई..लेकिन कार्रवाई की जगह केवल आश्वासन मिला..इतना ही नहीं कलेक्टर से जब लोग गुहार लगाना पहुंचे तो कलेक्टर द्वारा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया..आप भी देखिए..