घरों के सामने बहता गंदा पानी, राहगीरों को होती है परेशानी | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

प्रशसान की उदासीनता

घरों के सामने बहता गंदा पानी

नाली की नहीं उचित व्यवस्था

गंदगी और बदबू में रह रहे निवासी

राहगीरों को होती है परेशानी

जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

भारत सरकार का सपना है और मिशन भी..कि भारत स्वच्छ हो, इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान भी चलाया जा रहा है..लोगों को कई प्रकार के अभियानों से जागरुक भी किया जा रहा है..बावजूद बलरामपुर से कुछ और ही तस्वीरें देखने को मिली हैं..क्या है पूरा मामला,,,,

जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम सभा चमरूपुर के भड़वाजोत कस्बे के निवासी बहुत परेशान हैं..रहवासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा..जिसमें उन्होंने अपने घरों के सामने गंदा पानी और  जलभराव समस्या की बात कही..लोगों का कहना है कि जलभराव के संबंध में कई बार ग्राम प्रधान और उप उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई..मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया..इसी गंदे पानी से भरे रास्ते से होकर बच्चे स्कूल भी जाते हैं..और कभी-कभार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। और सड़क पर पानी भरा होने के कारण कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों की कब सुध ली जाती है…