दिल्ली में PM मोदी का रोड शो, BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PM मोदी शामिल | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

दिल्ली में PM मोदी का रोड शो

PM मोदी ने 15 मिनट का रोड शो किया

रोड शो के बाद बैठक में हुए शामिल

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

दिल्ली में BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

9 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर मंथन

2023 में हैं 9 राज्यों में विस चुनाव

जेपी नड्डा का बढ़ सकता है कार्यकाल

दिल्ली की सड़कों पर पीएम मोदी के कट आउट

रोड शो के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और कट आउट

2024 में होंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव से पहले 9 राज्य में विस चुनाव

मप्र,छग,राजस्थान, तेलंगाना,कर्नाटक,मेघालय

मिजोरम,नगालैंड और त्रिपुरा में होना हैं चुनाव

छत्तीसगढ़,राजस्थान में कांग्रेस की है सरकार

मप्र,छग और राजस्थान में बाय-पोलर मुकाबला

तेलंगाना में बीजेपी,कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर

मप्र और कर्नाटक बीजेपी को बचाना है अपनी सरकार

पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार की शाम दिल्ली में रोड शो किया…पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 3 बजे पटेल चौक से शुरू हुआ…पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर संपन्न हुआ ….इसके बाद वे बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए…किस तरह बीजेपी चुनावी तैयारी में जुटी है देखिएएक रिपोर्ट…

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छोटा रोड शो समाप्त हो गया है. करीब 15 मिनट तक चले इस रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. ..बता दें भाजपा ने 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई…यह मंगलवार यानी 17 जनवरी तक चलेगी… मीटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग से NDMC कन्वेंशन सेंटर तक करीब 15 मिनट रोड शो किया। इसके बाद वे कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे। बता दें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में चर्चा है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है… जिस पर बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग सकती है। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा किसी नए अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बजाय जेपी नड्डा के कार्यकाल को ही विस्तार दे सकती है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

वहीं लोकसभा चुनाव में अब केवल 16 महीने शेष हैं.. ऐसे में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव राजनीतिक दलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं… भले विधानसभा चुनाव परिणामों से आम चुनाव के बारे में कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती हो…लेकिन वे राजनीतिक दलों के लिए किस तरह मोमेंटम बनाने का काम जरूर करते हैं…देखिए एक खास रिपोर्ट…

ये चुनावी साल है…2023 में जिन नौ राज्यों में विधासनभा चुनाव होंगे.. उनमें से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बाय-पोलर मुकाबला होगा… यानी वहां बीजेपी और कांग्रेस की आमने-सामने की टक्कर है…तेलंगाना और कर्नाटक में त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं….तो तेलंगाना में बीजेपी,  कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर होगी… वहीं कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडी (एस) के नेता चुनावी मैदान में नजर आएंगे। इसके अलावा मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस की अच्छी पकड़ नजर आ रही है…बात करें पिछले चुनाव की तो मेघालय में कांग्रेस को पिछले चुनाव में 28.5 प्रतिशत वोट मिले थे और वहां वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी…मिजोरम में भी पिछली बार उसे 29.9 प्रतिशत वोट मिले थे…जबकि नगालैंड और त्रिपुरा में पिछले चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो गया था.. तब से अब तक वहां से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि कांग्रेस वापसी कर सकती है..कांग्रेस के लिए ये विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं…वो इसलिए क्योंकि मौजूदा स्थिति में केवल तीन राज्य छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में ही कांग्रेस की सरकार है। जबकि कुछ अन्य राज्यों में कांग्रेस गठबंधन सहयोगी है।

बीजेपी वैसे तो हमेशा चुनावी मोड में रहती है…लेकिन इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 में लोक सभा चुनाव को देखते हुए चुनावी तैयारी तेज हो गई है…कांग्रेस जहां भारत जोड़ो अभियान चला रही है…वहीं बीजेपी बैठकों में जुटी हुई है…ऐसे में देखना होगा चुनाव तक किस तरह सियासी गर्मी बढ़ती है..डेस्क रिपोर्ट न्यूजआर भोपाल