दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र
सत्र का आज दूसरा दिन
केजरीवाल ने LG को घेरा
शिक्षकों की ट्रेनिंग में बताया रोड़ा
कहा-एक दिन केंद्र में होगी ‘आप’ सरकार
भगवान भरोसे केजरीवाल !
दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है। पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद आज सदन में सब ठीक रहा..हालांकि अपना विरोध प्रकट करने के लिए भाजपा विधायक काली पगड़ी बांधकर और काला कपड़ा पहनकर सदन में पहुंचे। दिल्ली सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना में तनातनी किसी से छिपी नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा..कि अगर भगवान ने चाहा तो केंद्र में हमारी सरकार बनेगी..इसी मुद्दे पर आज चर्चा करेंगे पहले देखिए एक रिपोर्ट…
भगवान भरोसे केजरीवाल !
केजरीवाल चाहते हैं केंद्र में बने उनकी सरकार
दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल का निशाना
उपराज्यपाल पर साधा निशाना
‘उपराज्यपाल हमारे सिर पर आकर बैठ गए’
‘उनके पास तो पावर तक नहीं है’
दिल्ली सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना में तनातनी किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में जब केजरीवाल सरकार की तरफ से 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग के मकसद से फाइल एलजी दफ्तर को भेजी गई.. तो उप राज्यपाल ने पूछा कि इस प्रोजेक्ट की कास्ट बेनेफिट कितनी है। यानी कि इससे कितना फायदा होगा। एलजी के इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि..दरअसल कुछ लोग खास माइंडसेट के साथ सरकार के कामों में रोड़ा अटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय बहुत बलवान होता है। अगर भगवान चाहेंगे तो केंद्र में हमारी सरकार बनेगी।
वहीं विधायक अतिशी ने भी उपराज्यपाल पर सवाल खड़े किए..दरअसल शिक्षा को लेकर टीचरों को ट्रेनिंग देने के लिए विदेश भेजने की बात पर उन्होंने कहा कि…कहा कि शिक्षा पर बहुत ज्यादा खर्च किया जा रहा है। 30 टीचर को विदेश भेजना चाहते हैं। लेकिन एलजी ने दो बार आपत्ति लगा दी। भाजपा और दूसरे पार्टी के नेता के बच्चे विदेश जाकर अच्छी शिक्षा लेते हैं। कोई इसका विरोध नहीं करता। हम अपने बच्चों को विदेश की शिक्षा के लिए भेजेंगे।
Amb-अतिशी,विधायक,आप
हालांकि अब देखना होगा कि lg को घेरेने और बीजेपी से ताल्लुक जोड़ने के बाद इस चर्चा या यूं कहें कि आरोप का क्या निष्कर्ष निकलता है…special desk news hour bhopal