अधूरे पड़े सभी निर्माणकार्य ग्रामीणों ने लगाए पूर्व सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप| JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

पंचायत है या भ्रष्टाचार का पिटारा ?

अधूरे पड़े सभी निर्माण कार्य

पूर्व सरपंच और सचिव पर लगे आरोप

ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

CEO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

प्रदेश सरकार लाख जतन करले गांवों तक हर सुविधा पहुंचाने की..लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सब विफल हो जाता है..खनियांधाना में भी पूर्व सरपंच और सचिव की मनमानी के कारण हितग्राही योजनाओं से वंचित हैं..क्या है पूरा मामला…

खनियांधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रिछाई में पूर्व सरपंच और सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है..ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने मनरेगा के तहत मजदूरी कराई..पर मजदूरी के पैसे नहीं दिए.. इसके अलावा पूरे गांव में सीसी रोड, चेक डैम, मुक्तिधाम, शौचालय, नाली निर्माण, सभी निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया..और कई निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं…हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तक नहीं मिलती है.. वहीं सीईओ रामप्रसाद गोरछिया ने मामले की जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया..