कमलनाथ ने साधा सिंधिया पर निशाना
‘सिंधिया कोई तोप नहीं हैं’
‘सिंधिया कोई तोप नहीं, हमें उनकी जरूरत नहीं’
‘इतने बड़े नेता थे तो चुनाव क्यों हारे?’
सीएम शिवराज ने किया पलटवार
कमलनाथ पर किया शिवराज ने पलटवार
‘कमलनाथ क्या कहते हैं…
..ये जानने में उर्जा बर्बाद नहीं करता’
‘वे तो कुछ भी कहते रहते हैं’
‘उन्हें कहना है मुझे करना है’
‘मप्र विकास के अद्भुत मुकाम पर पहुंचा है’
‘हमारी विकास यात्रा जारी है’
‘काठ की हांडी थी, एक बार चढ़ गई
‘अब बार-बार थोड़ी चढ़ेगी’
मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है….बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं… इसी बीच टीकमगढ़ निवाड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है…उहोंने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है…यदि वे इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हार गए?
साल 2020, मप्र में उस समय जहां कोरोना अपने शबाब पर था…वहीं सियासी उथलपुथल भी बढ़ गई थी…इस उथलपुथल के बीच मार्च के महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया…तब कांग्रेस सत्ता में थी…कमलनाथ सीएम थे…ऐसे में सिंधिया समर्थक विधायक भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए…दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल करते हुए मध्य प्रदेश की सत्ता से 15 सालों का सूखा खत्म किया था… लेकिन महज 15 महीनों में ही इस राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस की सरकार चली गई थी…
कांग्रेस की सरकार गिरने और कमलनाथ के सीएम का पद छोड़ने के बाद से ही सिंधिया अक्सर कांग्रेस और कांग्रेसियों के निशाने पर रहते हैं…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीकमगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा…कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंधिया इतने बड़े नेता हैं तो ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर का चुनाव क्यों हार गई थी….दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर कमल नाथ ने तंज कसते हुए कहा…और कहा हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं…वहीं चुनावी मुद्दों के सवाल पर पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, ”शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे. मैं अपनी सरकार के 15 माह का हिसाब देने के लिए तैयार हूं…
सिंधिया को लेकर कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है…सीएम शिवराज ने कहा ..कमलनाथ क्या कहते हैं…इस पर वे उर्जा खर्च करना नहीं चाहते…वे तो कुछ भी कहते रहते हैं…मैं अपनी ऊर्जा इस पर नहीं लगाता कि वह क्या कहते हैं …उन्हें कहना है…और मुझे करना है…कमलनाथ वचन पत्र में जो वादे किए थे पूरे नहीं कर सके…अब रोज ट्वीट करके वही वादे दोहराते रहते हैं…सीएम ने कहा काठ की हांडी एक बार चढ़ गई थी…2018 में अब बार-बार थोड़ी चढ़ेगी
सिंधिया का दिया दर्द कांग्रेसी अब भी भूले नहीं हैं…कमलनाथ कह रहे हैं कि सिंधिया कोई तोप नहीं…लेकिन बीजेपी इससे उत्साहित है..2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी…सिंधिया ने किनारा किया तो कांग्रेस ओंधे मुंह गिर गई और 15 महीने बाद बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिल गया…ऐसे में सिंधिया को लेकर कांग्रेसी खुन्नस निकाले तो कोई आश्चर्य नहीं…लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लौटकर ये साबित भी करना होगा कि सिंधिया के बिना भी कांग्रेस मजबूत है…वरना तो वाकई सिंधिया तोप ही साबित होंगे…डेस्क रिपोर्ट न्यूजआर भोपाल…
Howdy! Do you know if they make any plugins
to assist with SEO? I’m trying to get my site to rank for
some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Many thanks!
I saw similar art here: Eco blankets