भानपुरा तहसील में लचर शिक्षा व्यवस्था
कई क्षेत्रों में स्कूल भवन के हाल बेहाल
जर्जर भवनों में पढ़ रहे बच्चे
कभी भी हो सकता है हादसा
शिक्षा विभाग की लापरवाही
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
मंदसौर जिले के भानपुरा के कुछ क्षेत्रों में स्कूल भवनों की ऐसी दशा देखने को मिली है..कि जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती..शासन प्रशासन शिक्षा विभाग आंखें बंद कर बेठा है..ना कोई सुनने वाला है ना कोई देखने वाला..शासन प्रशासन शायद किसी घटना का इंतजार कर रहा है..बता दें कि जिले के कुछ ऐसे गांव हैं..जहां बच्चों को ऐसे जर्जर भवनों में बैठाकर शिक्षा दी जा रही है..कि कभी भी हादसा हो सकता है..अब देखना होगा कि कब इस ओर ध्यान दिया जाता है |