देश मनाएगा 74वां गणतंत्र दिवस
इस बार परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां
नारी शक्ति होगी ज्यादातर झांकियों की थीम
सभी राज्यों में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
26 जनवरी से पहले हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
कई सांसकृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
नमस्कार…कल देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा..इस बार 74वें गणतंत्र दिवस की परेड खास होने वाली है. गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी..हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली की झांकी अबकी बार परेड में नहीं होगी..इसमें से ज्यादातर झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण को लेकर होगी..वहीं फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई |