देश मनाएगा 74वां गणतंत्र दिवस, इस बार परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां | SPECIAL PROGRAM |

Uncategorized

देश मनाएगा 74वां गणतंत्र दिवस

इस बार परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां

नारी शक्ति होगी ज्यादातर झांकियों की थीम 

सभी राज्यों में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

26 जनवरी से पहले हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

कई सांसकृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

नमस्कार…कल देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा..इस बार 74वें गणतंत्र दिवस की परेड खास होने वाली है. गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी..हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली की झांकी अबकी बार परेड में नहीं होगी..इसमें से ज्यादातर झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण को लेकर होगी..वहीं फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई |