एकला चलो की रणनीति पर चल रहे कमलनाथ
कमलनाथ के दिल्ली दौरे पर BJP ने साधा निशाना
कमलनाथ के दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कसा तंज
‘कमलनाथ-दिग्विजय की लड़ाई सोनिया के दरबार पहुंची’
‘एक व्यक्ति एक पद की मांग कर रहे हैं दिग्विजय’
‘दिल्ली में कमलनाथ के सोनिया से मिलने की खबर’
दिग्विजय समर्थकों को हटावाना चाहते हैं कमलनाथ
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ चुनावी दौरे …बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है…इस बीच कमलनाथ दिल्ली दौरे पर हैं..जिस पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है…दिग्विजय समर्थकों को हटवाना चाहते हैं कमलनाथ…साथ ही कहा कि कमलनाथ दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने गए हैं…इस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि यह तो हर पार्टी का अपना अधिकार होता है कि कार्यकर्ताओं से मिले… लेकिन कमलनाथ दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने गए हैं फिर भी अपने पद पर बने रहने के लिए लगातार वह दिल्ली दौरे पर जाते हैं.. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी जो प्रतिनिधि से काम करती है.. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा … उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को फ्लॉप बताया है… उन्हें यह अभियान पूरी तरह से फ्लॉप रहा है और फ्लॉप रहेगा…साथ ही कहा कि परिवारवाद ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ घपलों और घोटालों का हाथ है.. इसलिए कांग्रेस के हाथ से कोई हाथ नहीं मिलाना चाहता। देश व प्रदेश की जनता
ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप रही है और कांग्रेस का हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी कामयाब नहीं होने वाला है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ अपने पद पर बने रहने के लिए लगातार दिल्ली दौरे पर जाते हैं…वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा ..
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के दिल्ली दौरे पर हैं…उनके दौरे को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है…वहीं कांग्रेस नेता ने पलटवार किया है…
साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं…ऐसे में नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने और अपने नंबर बढ़ाने के चलते आरोप लगा रहे हैं…मतदाता को प्रभावित करने का ये प्रयास कितना सफल होगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन दोनों ही पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी बता रही है…कि चुनाव तक कितनी सरगर्मी बढ़ेगी…डेस्क रिपोर्ट…भोपाल