कैसा होगा आम बजट..
कैसे बहुरेंगे ‘खेतीबाड़ी’ के दिन?
किसानों के लिए बजट में क्या है खास ?
बजट से किसानों को क्या है उम्मीदें
कृषि के क्षेत्र में होगी उपहारों की बारिश!
क्या किसानों की आमदनी होगी दोगुनी ?
किसानों को तोहफा देगी मोदी सरकार
1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश करेंगी… इससे पहले बजट की हलबा सेरेमनी खत्म हो चुकी है… यानी की बजट की छपाई शुरू हो चुकी है….क्या होगा इस बजट में इसका अनुमान लगाया जा रहा है… आपको बता दें कि भारत की 60 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है…ऐसे में किसानों या कृषि के लिए इस बजट में क्या प्रावधान होने चाहिए… इसका अनुमान लगाया जा रहा है…. माना जा रहा है कि सरकार के सामने कई चुनौतिया है… इसमें सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती 3 कृषि बिल से असंतुष्ट किसानों को संतुष्ट करने की चुनौती भी है…
पिछले बजट की बात करें तो इसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े पशुपालन सिंचाई सहकारिता आदि क्षेत्रों में 4 हजार 9 सौ 16 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया था… जिसमें इस बार सरकार कितनी बढ़ोत्तरी करेगी… ये देखने वाली बात होगी… जबकि किसानों की आय दोगुना करने की चुनौती भी सरकार के सामने है… 1950-51 में जिस कृषि का सकल घरेलू उत्पाद में 55.40 प्रतिशत था…जो आज घटकर आज सिर्फ 6 प्रतिशत रह गया है… आज इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो आइये शुरू करते है…कैसा हो बजट |