CM शिवराज ने फेंका नया पासा
लाड़ली बहना योजना
बीजेपी को मिल सकता है चुनावी लाभ
लाड़ली बहना को मिलेंगे हर माह 1 हजार रुपये
कांग्रेस ने उठाए घोषणा पर सवाल
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल का तंज
लाड़ली बहना योजना पर कसा तंज
‘बीजेपी समझती है महिलाओं को वोटबैंक’
‘मप्र में महिला अपराध के मामले बढ़ रहे हैं’
‘योजनाओं के नाम किया जा रहा गुमराह’
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। बेटियों के बाद अब बहनों को आर्थिक संकटों से दूर करने के लिए CM शिवराज ने हाल ही में लाडली बहना योजना की घोषणा की. उन्होने नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा की पूजा-अर्चना करते हुए कहा अब बहनों को भी सरकार हर महीने खर्चे के लिए रूपये देगी…सीएम शिवराज की ये घोषणा से कांग्रेस को अपच हो गया है…घोषणा उसे पच नहीं रही है…कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार महिलाओं को वोटबैंक समझ रही है…किस तरह इस पर बयानबाजी हो रही है…देखिए एक रिपोर्ट…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक बेटियों को सरकार 1 हजार रुपये महीने देगी… यानि की साल के 12 हजार रुपये बेटियों को दिये जाएंगे…जिससे वे अपनी जरूरतों के लिए इन रूपयों का उपयोग कर सकें…उन्होंने बताया कि अभी तक लॉडली लक्ष्मी योजना एमपी सरकार चल रही है… जिसमें बेटियों के लिए तो योजना बनाई गई तो अब बहनों के लिए भी सरकार ने योजना बना ली है और उन्हे लाडली बहन योजना से लाभ पहुचाया जाएगा…लाडली बहन योजना के सबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह योजना बहनों के लिए है…वह चाहे किसी जाती की हो, गरीब हो, चाहे अमीर हो या चाहे उंची जाति या फिर कोई भी जाति से हो… बहन-तो-बहन ही है और सरकार सभी बहनों को लॉडली बहन योजना का लाभ देते हुए माह के 1 हजार और साल में 12 हजार रूपये देगी।
लाड़ली बहना योजना की अभी धरातल पर लागू नहीं हुई…लेकिन घोषणा के बाद से ही सियासत तेज हो गई है…महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल का कहना है बीजेपी सरकार महिलाओं को वोट बैंक समझती है…और क्या कुछ कहा उन्होंने आईये सुनते हैं…
दरअसल बेटियों को आर्थिक रूप से पैसों के लिए परेशान होना पड़ता है… ऐसे में मध्प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए एक बड़ी उपलब्धी देते हुए उन्हे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बड़ी योजना लेकर आ रहे हैं… इससे प्रदेश प्रदेश की निर्धन महिलाओं को लाभ मिलेगा…लेकिन कांग्रेस इसे सियासी नजर से देख रही है…साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है…लिहाजा इस पर सियासत होना लाजमी है…लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी इसका कितना चुनावी लाभ उठाएगी…डेस्क रिपोर्ट NEWS HOUR भोपाल |
I was looking through some of your posts on this internet site and I think this web site is rattling informative!
Keep posting.Raise range
great put up, very informative. I’m wondering why the opposite specialists of this sector do not realize this. You should continue your writing. I’m sure, you have a great readers’ base already!