1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, क्या बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार| SPEICAL PROGRAME |

कारोबार क्षेत्रीय देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पेश

आम बजट जनता के लिए कितना होगा आम?

क्या बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

इस बजट में बेरोजगारों के लिए क्या है खास

कुछ खास या सिर्फ आस…

नमस्कार  आज के  news hour के खास कार्यक्रम में आपका स्वागत है…मैं देवेंद्र कुशवाहा… आज के बजट में हम बेरोजगारी को लेकर चर्चा करेंगे… आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है…ऐसे में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार शहरी इलाकों में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए… मौजूदा मनरेगा स्कीम के तर्ज पर शहरी मनरेगा स्कीम लाने की घोषणा कर सकती है…. क्या इस बजट में  बेरोजगारों के लिए भी रहेगा कोई रोजगार… तो आइए जानते हैं कैसा हो बजट

कोरोना महामारी के बाद देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद महानगरों से पैदल चलकर अपने घर जाने वालों की तस्वीरें अब तक सबके जेहन में है….जब लोगों को रोजगार छोड़कर माइग्रेंट वर्कर्स को वापस जाना पड़ा था… इससे बेरोजगारी की समस्या पैदा हुई. जो लोग शहरों से गांव गए… उन्हें ग्रामीण इलाकों के लिए मनरेगा योजना ने ही रोजगार उपलब्ध कराया… ऐसे में अब शहरी इलाकों के लिए अर्बन मनरेगा स्कीम शुरू करने की मांग की जा रही है…. आपको बता दें कि  प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति ने मनरेगा के तर्ज पर अर्बन जॉब गारंटी लाने की वकालत की है.  इससे पहले श्रम मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने भी ग्रामीण इलाकों के लिए मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी योजना के तर्ज पर शहरी इलाकों के लिए अर्बन नेशनल जॉब गारंटी स्कीम लाने की सिफारिश की है…. जिससे शहरी इलाकों में बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सके…CMIE के आंकड़ों के मुताबिक शहरी इलाकों में बेरोजगारी की दर दिसंबर 2022 में 10.1 फीसदी पर जा पहुंची है… नॉन कोविड समय में बीते पांच वर्षों में शहरी बरोजगारी का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.  नवंबर 2022 में भी ये 9 फीसदी था…

आज हम हमारे मेहमानों से जानेंगे कि..शहरों में बेरोजगारी की समस्या और कोरोना महामारी के दौरान रोजगार गंवाने वालों को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से..सरकार शहरी इलाकों के लिए क्या मनरेगा जैसी योजना का ऐलान बजट में कर सकती है |