शिक्षा के लिए भटकते विद्यार्थी
कॉलेज की मांग पर अड़े छात्र-छात्राएं
उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अभविप के सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन
मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
शिक्षा से खिलवाड़ कर रहे भ्रष्ट अधिकारी
इंट्रो-पढ़ेगा युवा तो बढ़ेगा युवा..लेकिन अगर आज के युवा को उचित शिक्षा नहीं मिल पाएगी..तो ये कहने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी..कि आने वाला भविष्य अंधकार में जा रहा है..सरकार भले ही शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लाख कोशिशे कर ले..लेकिन धरातल पर बैठे भ्रष्ट अधिकारी सरकार की मंशा और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे..जाता मामला बेटमा से सामने आया है..जहां बच्चे शिक्षा के लिए दर-दर भटक रहे है..आज इसी पर करेंगे चर्चा तो आइए शुरू करते है जनमुद्दा..
एंकर-इन दिनों बेटमा में कॉलेज की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी रोष देखा जा रहा है..बच्चे कई सालों से कॉलेज की मांग कर रहे है..और कई बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपे गए..लेकिन हर बार छात्रों को सिर्फ निराशा ही मिलती है..जिसके चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया..और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा..साथ ही चेतावनी दी है..कि अगर 15 दिन के अंदर मांगे पूरी नहीं की गई..तो अभविप विद्यार्थी परिषद बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर देगा..जानकारी के अनुसार सासंद शंकर लालवानी ने करीब 2 साल पहले बेटमा में कॉलेज खुलवाने की बात कही थी..पर अभी तक कॉलेज खोलने को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए..जिसको लेकर छात्र छात्राएं काफी नाराज हैं…छात्राओं का कहना है की बेटमा में कॉलेज न होने के काऱण उन्हे इंदौर जाना पड़ता है..जिससे उन्हें काफी समस्याएं आती है |