मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

पंचायत में ना तो पानी है…ना सड़क

पीएम आवास-शौचालय के लिए भटक रहे लोग

पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

1 शिक्षक के भरोसे चल रहा स्कूल

शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

इंट्रो-एक ओर जहां देश विश्व की 5वी अर्थव्यवस्था बन गया है…और नित नए आयाम छू रहा है…तो वहीं दूसरी ओर इस तेजी से प्रगति करते देश के कुछ जिले या कुछ गांव आज भी ऐसे है…जो विकास तो दूर…मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है…जहां ना तो पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था है…और ना ही सड़क है…स्कूल तो है…पर उस स्कूल में शिक्षक नहीं…और तो और ग्रामीणों को परेशानी सुनने वाला भी कोई नहीं…इस बदहाली से अशोकनगर की ग्राम पंचायत मुंगावली का गांव मधऊ खेड़ी जूझ रहा है…तो आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा…आइए शुरू करते है जनमुद्दा

अशोकनगर जिले की तहसील मुंगावली की ग्राम पंचायत मदऊ खेड़ी में जनता सालों से विकास की आस में बैठी है…ग्रामीणों की माने तो इस गांव में न तो पानी की कोई व्यवस्था है…और न ही सड़क की…पंचायत में स्कूल तो है..लेकिन स्कूल में मास्टर ही नहीं है…बतादें की मास्टर समय से स्कूल ही नहीं पहुंचते है…एक ही अतिथी शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल चलता है..तो वहीं स्कूल में शौचालय की भी पुख्ता व्यवस्था नहीं है…यहि हाल गांव का है…गांव में भी कई घर ऐसे है…जहां महिलाएं बाहर शौच के लिए जाती है…पानी की भी व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है…तो वहीं बारिश के समय सड़कों का भी बुरा हाल हो जाता है…आवागमन के लिए लोगों को काफी परेशानी होती है…चूकीं बरसात में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं…जगह-जगह गंदा पानी भरने से मच्छर पनपते है…और ग्रामीण डेगूं मलेरिया के शिकार हो जाते है…ले देकर एक खड़ंजा मंजूर हुआ…लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया…कई बार शिकायत भी की गई…लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.